ICC Women’s World Cup 2025: विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची महिला टीम इंडिया.. न्यूजीलैंड को 53 रनों से रौंदा, देखें पूरा स्कोरकार्ड..

स्मृति और प्रतिका ने जिम्मेदारी उठाई, जीत का श्रेय पूरी टीम को : हरमनप्रीत

ICC Women’s World Cup 2025: विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची महिला टीम इंडिया.. न्यूजीलैंड को 53 रनों से रौंदा, देखें पूरा स्कोरकार्ड..
Modified Date: October 24, 2025 / 06:45 am IST
Published Date: October 24, 2025 6:28 am IST
HIGHLIGHTS
  • मंधाना-रावल की शतकीय पारियां
  • भारत विश्व कप सेमीफाइनल में
  • हरमनप्रीत ने टीम की सराहना की

ICC Women’s World Cup 2025: नवी मुंबई: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बृहस्पतिवार को यहां आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद स्मृति मंधाना (109 रन) और प्रतिका रावल (122 रन) की प्रशंसा करते हुए कहा कि जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है। मंधाना और रावल की शतकीय पारियों के बाद कसी गेंदबाजी से भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से 53 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी नाबाद 76 रन की पारी खेली।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह आसान जीत नहीं थी। आज हमने जिस तरह से संघर्ष किया, उसका श्रेय पूरी टीम को जाता है। हम जानते थे कि यह मैच कितना महत्वपूर्ण है, पूरी टीम उत्साहित थी और आज हम जिस तरह से खेले, उससे खुश हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ स्मृति और प्रतिका ने जिस तरह से जिम्मेदारी उठाई, श्रेय उन्हें जाता है। हमें बहुत अच्छी शुरुआत मिली। जब उन दोनों ने 200 रन बनाए, तभी हमने तय किया कि क्या हम जेमिमा रोड्रिग्स को तीसरे नंबर पर को उतार सकते हैं। उसने जिस तरह से बल्लेबाजी की, सभी उससे यही उम्मीद कर रहे थे। ’’

ICC Women’s World Cup 2025: घरेलू सरजमीं पर विश्व कप खेलने के दबाव पर उन्होंने कहा, ‘‘जब भी आप घर पर खेलते हैं तो हर कोई आपसे बहुत उम्मीदें रखता है। दर्शक हमेशा हमारा उत्साहवर्धन करते हैं। यह खुद पर दबाव डालने के बजाय आनंद लेने का क्षण है। जिस तरह से हमने प्रदर्शन किया, उससे वाकई बहुत खुश हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘तीन हार के बाद यह आसान नहीं था। लेकिन टीम में हर कोई डटा रहा। जिस तरह से हमने एक-दूसरे का हौसला बढ़ाया, उससे पता चलता है कि हम कितने सकारात्मक थे। हमें पता था कि पिछले तीन मैच अच्छे नहीं रहे, लेकिन हम इसे बदलने वाले थे। आज सही समय था और मुझे बहुत खुशी है कि हम ऐसा कर पाए।’’

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:

एशियाई युवा खेल: कबड्डी में दो स्वर्ण पदक से भारत पदक तालिका में पांचवें स्थान पर

नीशू, पुलकित और सृष्टि अंडर-23 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हारीं


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown