भारतीय महिला टीम एफआईएच प्रो लीग हॉकी में नीदरलैंड से 1-3 से हारी
भारतीय महिला टीम एफआईएच प्रो लीग हॉकी में नीदरलैंड से 1-3 से हारी
भुवनेश्वर, चार फरवरी (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम की पेनल्टी कॉर्नर की समस्या बरकरार रही जिससे उसे रविवार को यहां एफआईएच प्रो लीग मैच में नीदरलैंड से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।
यह भारतीय हॉकी टीम की लगातार दूसरी हार है।
टीम के लिए एकमात्र गोल नवनीत कौर ने किया। भारत ने छह पेनल्टी कॉर्नर के मौके गंवाये।
नीदरलैंड के लिए यिब्बी यानसेन ने तीसरे और 34वें मिनट में जबकि फे वान डर एल्स्ट ने 21वें मिनट में गोल किये।
भारत शनिवार को चीन से हार गया था।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



