भारत की चार गुणा सौ मीटर मेडले टीम ने राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा, फाइनल में पहुंची

भारत की चार गुणा सौ मीटर मेडले टीम ने राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा, फाइनल में पहुंची

भारत की चार गुणा सौ मीटर मेडले टीम ने राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा, फाइनल में पहुंची
Modified Date: September 26, 2023 / 11:07 am IST
Published Date: September 26, 2023 11:07 am IST

हांगझोउ, 26 सितंबर ( भाषा ) भारतीय पुरूष चार गुणा सौ मीटर मेडले रिले टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर एशियाई खेलों में फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

श्रीहरि नटराज, लिखित सेल्वराज, साजन प्रकाश और तनीश जॉर्ज मैथ्यू की चौकड़ी ने 3 : 40 . 84 सेकंड का समय निकाला और जापान के बाद हीट एक में दूसरे स्थान पर रही ।

उन्होंने नटराज, संदीप सेजवाल, प्रकाश और आरोन डिसूजा का 3 : 44 . 94 का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में बनाया था ।

 ⁠

भारतीय टीम कुल चौथे स्थान पर रही। फाइनल भी आज ही खेला जायेगा ।

भारत की शिवांगी शर्मा महिलाओं के 100 मीटर फ्रीस्टाइल वर्ग में 17वें स्थान पर रही और फाइनल में नहीं पहुंच सकी । वहीं पलक जोशी महिलाओं के 200 मीटर बैकस्ट्रोक में 19 तैराकों में 14वें स्थान पर रही ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में