भारत के पांच साल के तेजस फिडे रेटिंग हासिल करने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बने

भारत के पांच साल के तेजस फिडे रेटिंग हासिल करने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बने

भारत के पांच साल के तेजस फिडे रेटिंग हासिल करने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बने
Modified Date: July 27, 2023 / 08:56 pm IST
Published Date: July 27, 2023 8:07 pm IST

चेन्नई, 27 जुलाई (भाषा) भारत के पांच साल के तेजस तिवारी शतरंज की वैश्विक संचालन संस्था फिडे की रेटिंग हासिल करने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बने।

तेजस की फिडे स्टैंडर्ड रेटिंग 1149 है।

फिडे ने कहा कि किंडरगार्टन के छात्र तेजस ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में पहली दिवंगत धीरज सिंह रघुवंशी ओपन फिडे रेटिग शतरंज टूर्नामेंट के दौरान अपनी पहली रेटिंग ( 1149) हासिल की।

 ⁠

मात्र साढ़े तीन साल की उम्र में अपने परिवार के सदस्यों को खेलते हुए देखकर तेजस की शतरंज में रुचि जगी। उन्होंने चार साल की उम्र में जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में खेलना शुरू किया और जल्द ही वह राज्य के बाहर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने लगे।

तेजस ने चार साल और तीन महीने की उम्र में अपना पहला फिडे रेटिड रेपिड टूर्नामेंट खेला। उन्होंने 2022 में उत्तराखंड राज्य ओपन टूर्नामेंट के अंडर आठ वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया।

तेजस को कोचिंग देने वाले उनके पिता शरद तिवारी ने बताया कि उनका दिन में दो से तीन घंटे अभ्यास करता है और उसका लक्ष्य ग्रैंडमास्टर और विश्व चैंपियन बनना है।

शरद ने पीटीआई से कहा, ‘‘वह हल्द्वानी के दीक्षांत इंटरनेशल स्कूल में यूकेजी में पढ़ता है और दिन में दो से तीन घंटे अभ्यास करता है। उसका लक्ष्य एक दिन ग्रैंडमास्टर और विश्व चैंपियन बनना है।’’

फिडे ने ट्वीट किया, ‘‘तेजस तिवारी से मिलिए, सबसे कम उम्र के फिडे रेटिड खिलाड़ी। वह पांच साल का है और उसकी फिडे स्टैंडर्ड रेटिंग 1149 है।’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में