भारत के ग्रीको रोमन पहलवानों ने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में निराश किया

भारत के ग्रीको रोमन पहलवानों ने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में निराश किया

भारत के ग्रीको रोमन पहलवानों ने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में निराश किया
Modified Date: August 18, 2023 / 07:26 pm IST
Published Date: August 18, 2023 7:26 pm IST

अम्मान (जोर्डन), 18 अगस्त (भाषा) भारत के ग्रीको रोमन पहलवानों ने यहां जूनियर कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन किया क्योंकि शुक्रवार को यहां पांच में से देश का कोई भी पहलवान क्वार्टरफाइनल चरण की बाधा पार नहीं कर सका।

अनिल मोर ने जॉर्जिया के लुका जावाखाद्जे के खिलाफ ‘विक्ट्री बाय फॉल’ (गिराकर) से 11-2 से जीत हासिल कर क्वालीफिकेशन मुकाबला जीतकर अच्छी शुरुआत की। इससे पहले उन्होंने यूक्रेन के मार्को वोलोशिन को 11-4 से हराया था।

लेकिन क्वार्टरफाइनल में वह किर्गिस्तान के नुरीस्तान सुईयोरकुलोव से 6-7 से हार गये।

 ⁠

संदीप 63 किग्रा वजन वर्ग में ईरान के अहमदरेजा सेफोल्लाह मोहसेन नेजहद से 0-10 से हारकर क्वालीफाइंग बाधा पार करने में विफल रहे।

दीपक पूनिया 77 किग्रा वर्ग के शुरुआती दौर में ईरान के अलीरेजा मोराद अब्देवाली को जरा भी चुनौती नहीं दे सके और 0-8 से हार गये।

वहीं 87 किग्रा वजन वर्ग में भी मोहित खोखर का सफर शुरुआती दौर में ही खत्म हो गया। उन्हें अमेरिका के वाट जोन वोल्कर ने 6-3 से पराजित किया।

भारतीयों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और परवेश भी 130 किग्रा वर्ग के पहले दौर में जॉर्जिया के लुका गाबिसोनिया से 0-8 से हार गये।

मोर, पूनिया और परवेश के पास हालांकि रेपेशाज के जरिये पदक की दौड़ में बने रहने का मौका है, अगर उनके प्रतिद्वंद्वी अपने वर्ग के फाइनल में पहुंच जायें।

शुक्रवार को छह और भारतीय मैट पर उतरेंगे।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में