मैनचेस्टर में भारत की शानदार जीत, पाकिस्तान को 89 रन से हराया, रोहित शर्मा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया

मैनचेस्टर में भारत की शानदार जीत, पाकिस्तान को 89 रन से हराया, रोहित शर्मा को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया

  •  
  • Publish Date - June 16, 2019 / 06:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

मैनचेस्टर। मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हरा दिया है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके जवाब में भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर शानदार 336 रन बनाएं, इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। इसके साथ ही आईसीसी विश्व कप में इस पड़ोसी देश से आज तक कोई मैच नहीं हारने का इतिहास कायम रखा। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट विश्व कप इतिहास का यह 7वां मुकाबला था, जिसमें भारत ने बाजी मारी।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों को लिखा पत्र, गंभीर मरीजों को नुकसान न देने की अपील

बता दे कि भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 336 रन बनाए, जिसमें भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 140, विराट कोहली ने 77, केएल राहुल ने 57 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 26 रन बनाए। विजय शंकर 15 और केदार जाधव 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, इसके अलावा रियाज और हसन अली ने 1-1 विकेट झटके।

ये भी पढ़ें: दिल्ली से लौटे सीएम भूपेश बघेल, जानिए प्रदेश के किन मुद्दों पर हुई प्रधानमंत्री से चर्चा

बता दे कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में कुल 7 मुकाबले हुए और सभी में भारत ने जीत हासिल की है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने संसोधित लक्ष्य 40 ओवरों 302 के आगे 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी।

दरअसल लगातार बारिश के चलते अंपायरों ने पाकिस्तान के सामने संशोधित लक्ष्य रखा। जिसके तहत मैच को 50 से घटाकर 40 ओवरों का कर दिया गया और लक्ष्य 337 से घटाकर 302 रन कर दिया गया। इसके बाद मैच दोबारा शुरू हुआ तो पाकिस्तान को महज 30 गेंदों में जीत के लिए 136 रन बनाने थे। लेकिन पाकिस्तान की टीम 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन पर सिमट गई। इस तरह पाकिस्तान मैच डकवर्थ लुईस नियम के तहत 89 रनों से हार गई। वहीं रोहित शर्मा को बेहतरीन शतक के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।