युवा विश्व मुक्केबाजी में भारत का लगातार दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन

युवा विश्व मुक्केबाजी में भारत का लगातार दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - April 15, 2021 / 06:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल ( भाषा ) भारतीय मुक्केबाजों ने पोलैंड में चल रही युवा विश्व चैम्पियनशिप में लगातार दूसरे दिन अच्छा प्रदर्शन करते हुए सारे मैच जीते जबकि महिला टीम में से दो मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।

पूनम ( 57 किलो ) और विंका (60 किलो ) ने अंतिम आठ में जगह बनाई । पूनम ने हंगरी की बीटा वारगा को हराया जबकि विंका ने बोस्निया और हर्जेगोविना की तारा बोहाजुक को मात दी ।

दोनों मुकाबले तीसरा दौर पूरा होने से पहले ही रैफरी ने रोक दिये ।

पुरूष वर्ग में एशियाई युवा चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता अंकित नरवाल (64 किलो ) ने स्लोवाकिया के मिरोस्लाव हरसेग को 5 . 0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया । अब उनका सामना उजबेकिस्तान के अखमदजोन अखमेदोव से होगा ।

वहीं 91 किलो वर्ग में विशाल गुप्ता ने बुल्गारिया के जार्जी स्टोएव को हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई । अब वह क्रोएशिया के बोरना लोंकारिक से खेलेंगे ।

विकास ( 52 किलो ) भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जिन्होंने बुल्गारिया के यासेन राडेव को 5 . 0 से मात दी ।

भारत ने टूर्नामेंट में दस पुरूष और दस महिला मुक्केबाज भेजे हैं । टूर्नामेंट में 52 देशों के 414 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं ।

भाषा

मोना

मोना