खेलो इंडिया के तहत 3,000 करोड़ रुपये का बुनियादी ढांचा स्थापित किया गया: अनुराग ठाकुर

खेलो इंडिया के तहत 3,000 करोड़ रुपये का बुनियादी ढांचा स्थापित किया गया: अनुराग ठाकुर

खेलो इंडिया के तहत 3,000 करोड़ रुपये का बुनियादी ढांचा स्थापित किया गया: अनुराग ठाकुर
Modified Date: February 22, 2024 / 10:30 pm IST
Published Date: February 22, 2024 10:30 pm IST

नोएडा, 22 फरवरी (भाषा) खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि ‘खेलो इंडिया’ के अंतर्गत 3,000 करोड़ रुपये की 300 से अधिक बुनियादी ढांचा योजनायें स्थापित की गयीं।

ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया और ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम’ योजना (टॉप्स) ने भारत में खेल परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलाव किया है।

ग्रेटर नोएडा में एक निजी विश्वविद्यालय के छात्रों को वर्चुअली संबोधित करते हुए ठाकुर ने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि खेलो इंडिया कार्यक्रम सालाना कैसे 1,000 नए खिलाड़ियों को जोड़ता है और उन्हें ट्रेनिंग, आवास, आहार और मासिक भत्ते के लिए धन मुहैया कराता है।

 ⁠

एक बयान के अनुसार ठाकुर ने कहा, ‘‘खेलो इंडिया के अंतर्गत 3,000 करोड़ रुपये की 300 से अधिक खेल बुनियादी ढांचा योजनायें स्थापित की गई हैं। ’’

ठाकुर ने कहा, ‘‘यहां तक कि ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम’ (टॉप्स) भी बदल गई है, जिससे खिलाड़ियों को हर महीने 25,000 से 50,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता के अलावा विदेशी अनुभव, ट्रेनिंग और विश्व स्तरीय कोचिंग भी मिल रही है।’’

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में