चोटिल नवाज आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर

चोटिल नवाज आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर

चोटिल नवाज आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: February 23, 2022 10:26 pm IST

कराची, 23 फरवरी (भाषा) पाकिस्तानी आल राउंडर मोहम्मद नवाज पैर में लगी चोट के कारण अगले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गये।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को नवाज की अनुपलब्धता की पुष्टि की और कहा कि केवल विकेटकीपर सरफराज अहमद और तेज गेंदबाज नसीम शाह रिजर्व के तौर पर रहेंगे।

आस्ट्रेलयाई टीम तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिये 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी। पहला टेस्ट चार मार्च से रावलपिंडी में शुरू होगा।

 ⁠

बोर्ड ने कहा कि चार अन्य रिजर्व खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है लेकिन वे दो मार्च से राष्ट्रीय वनडे कप में खेलेंगे और जरूरत पड़ने पर ही उन्हें बुलाया जायेगा।

पाकिस्तानी टीम इस प्रकार है :

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हैरिस रऊफ, हसन अली, इमाम उल हक, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और जाहिद महमूद।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में