मेस्सी के गोल के बावजूद इंटर मियामी हारा

मेस्सी के गोल के बावजूद इंटर मियामी हारा

मेस्सी के गोल के बावजूद इंटर मियामी हारा
Modified Date: May 30, 2024 / 11:44 am IST
Published Date: May 30, 2024 11:44 am IST

फोर्ट लॉडरडेल (फ्लोरिडा), 30 मई (एपी) लियोनल मेस्सी के गोल के बावजूद इंटर मियामी को मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में अटलांटा यूनाईटेड के खिलाफ बुधवार रात 3-1 से हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम का 10 मैच का अजेय अभियान भी थम गया।

इंटर मियामी की ओर से मेस्सी के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी गोल नहीं कर सका।

अटलांटा यूनाईटेड की तरफ से साबा लोबजानिद्जे से दो जबकि जमाल थियरे ने एक गोल किया। इस जीत के साथ अटलांटा यूनाईटेड का एमएलएस में नौ मैच से जीत का इंतजार भी खत्म हो गया।

 ⁠

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में