इंटर मिलान को क्लब विश्व कप में मोंटेरे ने बराबरी पर रोका

इंटर मिलान को क्लब विश्व कप में मोंटेरे ने बराबरी पर रोका

इंटर मिलान को क्लब विश्व कप में मोंटेरे ने बराबरी पर रोका
Modified Date: June 18, 2025 / 02:04 pm IST
Published Date: June 18, 2025 2:04 pm IST

पासाडेना (अमेरिका), 18 जून (एपी) इंटर मिलान को क्लब विश्व कप में मंगलवार रात मोंटेरे ने 1-1 से बराबरी पर रोक दिया।

चैंपियन्स लीग फाइनल में हार के बाद इटली की टीम इंटर मिलान का यह पहला मैच था।

स्पेन के अनुभवी स्टार सर्जियो रामोस ने पहले हाफ में हेडर से शानदार गोल दागकर मोंटेरे को बढ़त दिलाई।

 ⁠

लॉटेरो मार्टिनेज ने मध्यांतर से पहले गोल दागकर स्कोर 1-1 किया लेकिन इटली की टीम लगभग 62 प्रतिशत समय गेंद को अपने कब्जे में रखने के बावजूद दूसरा गोल नहीं कर सकी।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में