कोविड-19 के बीच आईओए की एनएसएफ को सलाह, विदेश में ट्रेनिंग की योजना बनाते हुए सतर्कता बरतें

कोविड-19 के बीच आईओए की एनएसएफ को सलाह, विदेश में ट्रेनिंग की योजना बनाते हुए सतर्कता बरतें

कोविड-19 के बीच आईओए की एनएसएफ को सलाह, विदेश में ट्रेनिंग की योजना बनाते हुए सतर्कता बरतें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: April 22, 2021 11:18 am IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने गुरुवार को राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) से अपील की कि कोविड-19 संक्रमण के खतरे के कारण अपने खिलाड़ियों के लिए विदेश में ट्रेनिंग या प्रतियोगिताओं की योजना बनाते हुए वे सतर्कता बरतें।

बत्रा ने कहा कि ट्रेनिंग और प्रतियोगिता के लिए विदेश जाने वाले खिलाड़ी और अधिकारी सतर्कता बरतें और अपनी आवाजाही सीमित रखें। भारत में प्रतिदिन कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा गुरुवार को तीन लाख के पार चला गया जबकि दो हजार से अधिक लोगों की मौत हुई।

आईओए सदस्यों और राष्ट्रीय महासंघों को लिखे पत्र में बत्रा ने कहा, ‘‘कोविड-19 मामलों में इजाफे को देखते हुए शिविर में हिस्सा ले रहे और विदेश जाने की योजना बना रहे खिलाड़ियों और अधिकारियों को संक्रमण का खतरा है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सलाह देता हूं/आग्रह करता हूं कि यात्रा का फैसला करने से पहले बेहद सतर्क रहें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि यात्रा करते हुए बेहद सतर्क रहें। हमें अपनी आवाजाही को सीमित करना होगा।’’

आईओए प्रमुख ने विदेशों में टूर्नामेंटों के दौरान जूडो खिलाड़ियों और मुक्केबाजों के इस घातक संक्रमण के लिए पॉजिटिव पाए जाने और फिर पूरी भारतीय टीम को टूर्नामेंट से हटाए जाने के बाद यह सलाह दी है।

इस महीने की शुरुआत में दो जूडो खिलाड़ियों के किर्गिस्तान के बिशकेक में एशिया-ओसियाना ओलंपिक क्वालीफायर की शुरुआत से ठीक पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद 15 सदस्यीय भारतीय जूडो टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था।

इससे पहले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके मुक्केबाज आशीष कुमार स्पेन के केस्टेलोन में बॉक्सेम इंटरनेशनल फाइनल की पूर्व संध्या पर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें और उनके साथ कमरा साझा कर रहे सुमित सांगवान (81 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था।

इसके अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के परीक्षण में पटियाला, बेंगलुरू, भोपाल और दिल्ली में विभिन्न राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा ले रहे कई खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं।

बत्रा ने कहा कि महासंघों को खिलाड़ियों को विदेश भेजने से पहले पृथकवास से जुड़े नियमों को जांच लेना चाहिए क्योंकि अलग अलग देशों में अलग अलग नियम हैं।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ नीरज चोपड़ा सहित भाला फेंक के खिलाड़ियों और साथ ही धावकों को ट्रेनिंग सह प्रतियोगिता दौरे पर इसी महीने तुर्की भेजने की योजना बना रहा है।

भारत की 20 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम पोलैंड में एक और दो मई को होने वाली विश्व रिले प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेगी जहां चार गुणा 100 मीटर और चार गुणा 400 मीटर स्पर्धाओं में शीर्ष आठ में आने वाली टीमें तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी।

बत्रा ने कहा, ‘‘हमें यात्रा की पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी और खिलाड़ियों को दुनिया भर में फैली महामारी को देखते हुए इसके जोखिम की पूरी जानकारी होनी चाहिए।’’

भारत के लगभग 80 खिलाड़ियों ने तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है जो 23 जुलाई से शुरू होने हैं।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में