IPL-14: 19 सितंबर से फिर शुरू होगा IPL2021, 15 अक्टूबर को खेला जाएगा फाइनल, BCCI ने किया ऐलान

IPL-14: 19 सितंबर से फिर शुरू होगा IPL2021, 15 अक्टूबर को खेला जाएगा फाइनल, BCCI ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - June 7, 2021 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल आईपीएल का 14वां सीजन एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। बीसीसीआई ने बैठक के बाद यह ऐलान किया है कि आईपीएल-14 के बचे मैच यूएई में खेले जाएंगे।

Read More: मुक्तिधाम पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, लावारिस अस्थियों को गंगा में विसर्जन के लिए किया रवाना

मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल के 14वें सीजन की फिर से शुरूआत 19 सितंबर से होगी और 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। खास बात है ये ही कि इसी दिन देश में दशहरा मनाया जा रहा होगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बीच हाल में हुई बैठकें अच्छी रहीं और भारतीय बोर्ड को विश्वास है कि आईपीएल-14 के बचे मैच दुबई, शारजाह और अबु धाबी में सफलतापूर्वक आयोजित किए जाएंगे।

Read More: राजधानी दिल्ली-मुंबई समेत इन दो राज्यों में तेज हुई अनलॉक की प्रक्रिया, इस तरह से खुलेंगी दुकानें..देखें नई गाइडलाइन 

अधिकारी ने कहा कि चर्चा वास्तव में अच्छी रही और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई की एसजीएम से पहले आईपीएल की मेजबानी के लिए मौखिक मंजूरी दे दी थी। आईपीएल 19 सितंबर से फिर से शुरू होगा। फाइनल 15 अक्टूबर को होगा। बीसीसीआई हमेशा से बचे मैचों को खत्म करने के लिए 25 दिन का समय चाहता था।

Read More: ’16 जून से खुल सकते हैं स्कूल’ मंत्री टेकाम के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष का पटलवार, कहा- मैं ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री भी इससे सहमत नहीं

गौरतलब है कि कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद आईपीएल को स्टागित कर दिया गया था। 2 मई तक 14वे सीजन का कुल 29 मुकाबले खेले गए था। आईपीएल-14 के टलने तक दिल्ली कैपिटल्स 8 मैचों में 6 जीत के साथ पहले स्थान पर है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 5 मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर है।

Read More: इस महीने सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा LPG गैस सिलेंडर, अभी जानिए ये शानदार ऑफर