17 साल का ये क्रिकेटर है आईपीएल की नई सनसनी, जानिए उसकी विशेषताएं

17 साल का ये क्रिकेटर है आईपीएल की नई सनसनी, जानिए उसकी विशेषताएं

  •  
  • Publish Date - May 13, 2018 / 09:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नई दिल्ली। 12 मैचों में 9 हार के बाद आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की चुनौती खत्म हो चुकी है। इसके बावजूद शनिवार को आरसीबीके साथ हुए मैच में पहली बार आईपीएल में खेलने उतरे दिल्ली के 17 वर्षीय खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस मैच में आरसीबी ने दिल्ली को 5 विकेट से हरा दिया।

शुरुआत में दिल्ली की बैटिंग देखकर लग रहा था कि टीम 160 का स्कोर भी बना ले तो बहुत है, लेकिन ॠषभ पंत (61) और अभिषेक शर्मा (नॉटआउट 46) की पारियों के दम पर दिल्ली ने आरसीबी को 184 रनों का लक्ष्य दिया। इस पारी में अभिषेक शर्मा ने महज 19 गेंदों की पारी खेली, लेकिन पहले मैच में इतनी छोटी पारी खेलकर भी उन्होंने दर्शकों के दिल में जगह बना ली।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप बनाने में जुटे शिवराज और तोमर

अभिषेक अंडर-19 वर्ल्ड कप के स्टार प्लेयर हैं। उन्होंने टिम साउदी के एक ओवर में 2 छक्के लगाकर 22 रन निकाले। उनका सिराज पर अपर कट से लगाया गया छक्का इसका सबूत था कि वह तकनीकी तौर पर भी कुशल बल्लेबाज हैं उन्होंने चार छक्के और तीन चौके लगाए।

अभिषेक का नाम पहली बार तब चमका, जब उन्होंने पंजाब की ओर से अंडर-19 में डेब्यू करते हुए वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शतक जमायाइससे पहले वे अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2015-16 में सबसे ज्यादा रन बनाकर चर्चा में आए थे। तब अभिषेक 109.09 की औसत से 1200 रन बनाकर टॉप पर रहे

यह भी पढ़ें : बस गिरी खाई में 6 लोगों की मौत ,12 की हालात गंभीर

इस साल आईपीएल के लिए जनवरी हुई बोली में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अभिषेक शर्मा को 55 लाख रुपये में खरीदाअमृतसर में जन्मे (4 सितंबर 2000) अभिषेक निचले क्रम में जोरदार बल्लेबाजी कर सकते हैं। वे सटीक लेफ्ट आर्म स्पिन फेंकने में माहिर हैअभिषेक अपनी कप्तानी में 2016 में भारत को अंडर-19 एशिया कप विनर बना चुके हैं

वेब डेस्क, IBC24