भारत में टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये बेहतरीन है आईपीएल : बेयरस्टॉ

भारत में टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये बेहतरीन है आईपीएल : बेयरस्टॉ

भारत में टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये बेहतरीन है आईपीएल : बेयरस्टॉ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: March 24, 2021 3:59 pm IST

पुणे, 24 मार्च ( भाषा ) इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ का मानना है कि आईपीएल के आगामी सत्र से इस साल के आखिर में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियां पुख्ता हो जायेंगी ।

बेयरस्टॉ भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं ।

उन्होंने बुधवार को एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ अलग अलग मैदानों पर खेलने का यह सुनहरा मौका होगा और हमें इन्हीं मैदानों पर टी20 विश्व कप खेलना है।यह भी पता चलेगा कि इन हालात में गेंदबाजी कैसी होगी ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ मैदान के आकार और पिचों के बारे में भी पता चल जायेगा । कितना स्कोर सटीक होगा, यह भी अनुमान लगाने में मदद मिलेगी ।’’

बेयरस्टॉ आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं जो 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से पहला मैच खेलेगी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हम अभी यहां खेल रहे हैं और आईपीएल का पहला मैच चेन्नई में होगा , लेकिन यहां खेलकर हालात और मौसम के अनुकूल ढलने में मदद मिल रही है ।’’

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में