ईशप्रीत चड्ढा ने पंकज आडवाणी को हराकर एनएससीआई बॉल्क्लाइन स्नूकर खिताब जीता |

ईशप्रीत चड्ढा ने पंकज आडवाणी को हराकर एनएससीआई बॉल्क्लाइन स्नूकर खिताब जीता

ईशप्रीत चड्ढा ने पंकज आडवाणी को हराकर एनएससीआई बॉल्क्लाइन स्नूकर खिताब जीता

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 05:42 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 5:42 pm IST

मुंबई, 12 मई (भाषा) ईशप्रीत चड्ढा ने नौ घंटे तक चले मैराथन फाइनल में अनुभवी क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी को 10-7 से हराकर एनएससीआई बॉल्क्लाइन स्नूकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

चड्ढा ने ‘बेस्ट-ऑफ-19’ फ्रेम के फाइनल में 62-45, 4-77, 59-35, 7-65, 68-12, 57-66, 19-60, 90 (90)-0, 33-70, 0-97 (97), 99 (94)-16, 75 (67)-35, 75-27, 68-31, 83 (68)-10, 6-122 (122), 73-72 से जीत हासिल की।

आडवाणी ने एक समय 4-3 की बढ़त बना ली थी लेकिन चड्ढा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पीछे छोड़ दिया।

आडवाणी ने फाइनल में एकमात्र शतकीय ब्रेक 16वें फ्रेम में 122 बनाकर हासिल किया। पर चड्ढा ने 17वें फ्रेम में फाइनल खत्म कर दिया।

चड्ढा पिछले साल के फाइनल में आडवाणी से 8-10 से हार गए थे और मार्च में सीसीआई स्नूकर क्लासिक में भी उनसे 6-8 से हार गए थे।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)