आईएसएल क्लबों को समूह के संबंध में प्रस्ताव जमा करने को कहा गया
आईएसएल क्लबों को समूह के संबंध में प्रस्ताव जमा करने को कहा गया
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लबों से बृहस्पतिवार को लीग चलाने के लिए एक समूह (कंसोर्टियम) बनाने के संबंध में एक प्रस्ताव जमा करने को कहा गया है। आईएसएल का 2025-26 सत्र अभी शुरू होना बाकी है।
सभी आईएसएल क्लब के प्रतिनिधियों को शनिवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है जिसके दौरान इस मामले पर चर्चा की जाएगी।
एक क्लब प्रतिनिधि ने पीटीआई को बताया, ‘‘समूह के बारे में क्लबों को मंत्रालय को अपना प्रस्ताव जमा करने के लिए कहा गया है जिससे कि 20 दिसंबर की एजीएम के दौरान इस पर चर्चा की जा सके। लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है।’’
इस मामले में बृहस्पतिवार को एआईएफएफ के अधिकारियों, आईएसएल क्लबों के प्रतिनिधियों और खेल मंत्रालय के बीच एक वर्चुअल बैठक में भी चर्चा हुई।
क्लबों को शुक्रवार शाम तक प्रस्ताव जमा करने के लिए कहा गया है।
एफआईएफएफ ने क्लबों से यह भी कहा है कि नए संविधान के अनुसार इसके प्रावधानों में कोई भी संशोधन तभी किया जा सकता है जब राष्ट्रीय महासंघ की आम सभा नए संविधान के अनुसार गठित हो जाए।
इस बीच यह भी पता चला है कि 20 दिसंबर से शुरू होने वाली इंडियन वुमेन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) बिना किसी प्रायोजक के आयोजित की जाएगी क्योंकि एआईएफएफ और कैप्री स्पोर्ट्स के बीच कोई समझौता नहीं हो सका जो पांच साल के लिए आईडब्ल्यूएल के पहले और दूसरे डिविजन के वाणिज्यिक अधिकारों का मुद्रीकरण करने के लिए राष्ट्रीय महासंघ की निविदा के लिए एकमात्र बोली लगाने वाला था।
भाषा सुधीर
सुधीर

Facebook



