आईएसएल: जमशेदपुर एफसी ने हैदराबाद एफसी को 3-2 से हराया
आईएसएल: जमशेदपुर एफसी ने हैदराबाद एफसी को 3-2 से हराया
हैदराबाद, 18 फरवरी (भाषा) जमशेदपुर एफसी ने दस खिलाड़ियों के साथ खेलने और शुरू में पिछड़ने के बावजूद शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में सेमीफाइनल दौर में स्थान पक्का कर चुकी हैदराबाद एफसी को 3-2 से हराया।
जमशेदपुर की की जीत में विंगर रित्विक दास (24वें), इंग्लैंड के मिडफील्डर जे एमैनुएल थॉमस (27वें) और नाइजीरियाई स्ट्राइकर डेनियल चीमा चुक्वु (29वें मिनट में) ने गोल दागे। हैदराबाद की तरफ से दोनों गोल नाइजीरियाई स्ट्राइकर बार्थोलोम्यू ओग्बेचे (12वें और 79वें मिनट) ने किये।
इस हार के बावजूद हैदराबाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। उसके 19 मैचों में 12 जीत, तीन ड्रा और चार हार से 39 अंक हैं।
दूसरी तरफ जमशेदपुर की टीम बेहतर गोल अंतर के आधार पर ईस्ट बंगाल एफसी को पीछे छोड़ते हुए नौवें स्थान पहुंच गई है। जमशेदपुर एफसी के 19 मैचों में चार जीत, चार ड्रा और 11 हार से 16 अंक हो गए हैं। ईस्ट बंगाल के भी 16 अंक हैं।
भाषा पंत नमिता
नमिता

Facebook



