आईटीएफ महिला विश्व टूर : लक्ष्मीप्रभा ने छठी वरीय सोहा को हराकर उलटफेर किया

आईटीएफ महिला विश्व टूर : लक्ष्मीप्रभा ने छठी वरीय सोहा को हराकर उलटफेर किया

आईटीएफ महिला विश्व टूर : लक्ष्मीप्रभा ने छठी वरीय सोहा को हराकर उलटफेर किया
Modified Date: October 9, 2024 / 08:23 pm IST
Published Date: October 9, 2024 8:23 pm IST

मैसुरु, नौ अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु की लक्ष्मीप्रभा अरूणकुमार ने बुधवार को यहां आईटीएफ महिला विश्व टूर प्रतियोगिता के पहले दौर में उलटफेर करते हुए छठी वरीय स्थानीय खिलाड़ी सोहा सादिक को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।

अब लक्ष्मीप्रभा की भिड़ंत दूसरे दौर में यशस्विनी पंवार से होगी जिन्होंने अपूर्वा वेमुरी को 7-5, 6-2 से हराया।

चौथी वरीय रिया भाटिया ने आसानी से कर्नाटक की काश्वी सुनील को 6-3, 7-5 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बनाई।

 ⁠

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में