आईडब्ल्यूएल : इक्वापुट की हैट्रिक, गोकुलम केरला जीता

आईडब्ल्यूएल : इक्वापुट की हैट्रिक, गोकुलम केरला जीता

आईडब्ल्यूएल : इक्वापुट की हैट्रिक, गोकुलम केरला जीता
Modified Date: March 26, 2025 / 07:54 pm IST
Published Date: March 26, 2025 7:54 pm IST

कोझिकोड, 26 मार्च (भाषा) फाजिला इक्वापुट की हैट्रिक से गोकुलम केरला ने बुधवार को यहां 2024-25 इंडियन वुमैंस लीग (आईडब्ल्यूएल) के अहम मैच में श्रीभूमि एफसी पर 3-0 से शानदार जीत दर्ज की।

इस तरह इक्वापुट के इस सत्र में गोल की संख्या 22 तक पहुंच गई जिससे गोल्डन बूट की दौड़ में उनकी पकड़ मजबूत हो गई।

इस जीत से गोकुलम केरला ने जोरदार वापसी की जिसे अपने पिछले मैच में सबसे निचले स्थान पर रहने वाली हॉप्स एफसी से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

 ⁠

गोकुलम केरला के अब 10 मैच में 23 अंक हैं जिससे वह तालिका में दूसरे स्थान पर है और शीर्ष पर चल रही ईस्ट बंगाल से चार अंक पीछे है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में