आईडब्ल्यूएल : ओडिशा एफसी 2-0 से जीता
आईडब्ल्यूएल : ओडिशा एफसी 2-0 से जीता
नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) ओडिशा फुटबॉल क्लब ने बृहस्पतिवार को यहां अम्बेडकर स्टेडियम में होप्स एफसी को 2-0 से हराकर इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) के इस सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की।
ओडिशा फुटबॉल क्लब के लिए लिंडा कोम ने 66वें मिनट और जेनिफर येबोआह ने 84वें मिनट में गोल किये।
होप्स एफसी की घरेलू मैदान पर यह लगातार दूसरी हार थी।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



