आईडब्ल्यूएल : श्रीभूमि एफसी ने किकस्टार्ट एफसी को हराकर सत्र में पहली जीत दर्ज की

आईडब्ल्यूएल : श्रीभूमि एफसी ने किकस्टार्ट एफसी को हराकर सत्र में पहली जीत दर्ज की

आईडब्ल्यूएल : श्रीभूमि एफसी ने किकस्टार्ट एफसी को हराकर सत्र में पहली जीत दर्ज की
Modified Date: January 27, 2025 / 07:21 pm IST
Published Date: January 27, 2025 7:21 pm IST

कोलकाता, 27 जनवरी (भाषा ) श्रीभूमि एफसी ने किकस्टार्ट एफसी को सोमवार को 2 . 0 से हराकर इंडियन वुमैंस फुटबॉल लीग में सत्र में पहली जीत दर्ज की ।

पिछले तीनों मैच हार चुकी श्रीभूमि के लिये एन बाला देवी ने 15वें और एन अरिना देवी ने 93वें मिनट में गोल दागा ।

श्रीभूमि अब चार मैचों में तीन अंक लेकर छठे स्थान पर है । वहीं किकस्टार्ट एफसी के चार मैचों में दो अंक है और वह सातवें स्थान पर है ।

 ⁠

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में