इंग्लैंड में सफल हो सकता है जायसवाल: रहाणे

इंग्लैंड में सफल हो सकता है जायसवाल: रहाणे

इंग्लैंड में सफल हो सकता है जायसवाल: रहाणे
Modified Date: June 20, 2025 / 12:58 pm IST
Published Date: June 20, 2025 12:58 pm IST

मुंबई, 20 जून (भाषा) भारतीय टीम से बाहर चल रहे सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का मानना ​​है कि इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी जायसवाल अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि वह सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने में सक्षम हैं।

पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला शुक्रवार से हेडिंग्ले में शुरू होगी।

रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से मैं यशस्वी जायसवाल को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि इंग्लैंड में पारी का आगाज करना वास्तव में महत्वपूर्ण होता है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘उसके पास अच्छा कौशल है। वह एक छोर पर विकेट बचाकर रख सकता है और जरूरत पड़ने पर आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकता है। इसलिए मैं इंग्लैंड में जायसवाल का प्रदर्शन देखने के लिए वाकई उत्सुक हूं।’’

अप्रैल में ऐसी खबरें आई थीं कि पिछले रणजी ट्रॉफी सत्र में जम्मू-कश्मीर से हार के बाद मुंबई के खिलाड़ियों जायसवाल और रहाणे के बीच मतभेद पैदा हो गए थे।

रहाणे ने भारत की तरफ से अपना आखिरी मैच दो साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जबकि जायसवाल जुलाई 2023 में कैरेबियाई सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से टीम के पहली पसंद के सलामी बल्लेबाज रहे हैं।

रहाणे ने इसके साथ ही कहा, ‘‘मैं मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहता हूं, क्योंकि सीनियर खिलाड़ी होने के कारण उन पर आक्रमण का नेतृत्व करने और टीम के लिए विकेट लेने की जिम्मेदारी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि बुमराह कितने शानदार गेंदबाज हैं और उन्होंने विकेट लेने में महारत हासिल की है, लेकिन मैं उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी लेते हुए और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से टीम को बाहर निकालने में मदद करते हुए देखना चाहूंगा, क्योंकि इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला जीतना हमेशा बहुत खास होता है।’’

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में