जायसवाल ने जड़ा सातवां शतक, भारत के चाय के विश्राम तक एक विकेट पर 220 रन

जायसवाल ने जड़ा सातवां शतक, भारत के चाय के विश्राम तक एक विकेट पर 220 रन

जायसवाल ने जड़ा सातवां शतक, भारत के चाय के विश्राम तक एक विकेट पर 220 रन
Modified Date: October 10, 2025 / 03:06 pm IST
Published Date: October 10, 2025 3:06 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपना सातवां शतक जड़ा जबकि साई सुदर्शन ने भी अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को यहां चाय के विश्राम तक एक विकेट पर 220 रन बनाए।

पहले टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाने से चूकने वाले जायसवाल दूसरे मौके को हाथ से जाने देने के मूड में नहीं थे और उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट लगाए। वह 162 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 111 रन बनाकर खेल रहे हैं।

सुदर्शन 132 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 71 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने अभी तक दूसरे विकेट के लिए 162 रन जोड़ लिए हैं। सुदर्शन के लिए फिरोजशाह कोटला का मैदान फिर से भाग्यशाली साबित हुआ क्योंकि पिछली बार जब वह यहां खेले थे तो उन्होंने तमिलनाडु की तरफ से शतक बनाया था।

 ⁠

केएल राहुल (38) को अपनी किस्मत पर पछतावा होगा। बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन की सिर्फ़ एक गेंद टर्न और बाउंस हुई जिस पर उन्होंने राहुल का कीमती विकेट हासिल किया।

भारत ने पहले सत्र में एक विकेट खोकर 94 रन बनाए थे। उसने दूसरे सत्र में बिना किसी नुकसान के 126 रन जोड़कर वेस्टइंडीज की गेंदबाजी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।

वेस्टइंडीज के स्पिनरों की लेंथ सही नहीं थी जबकि उसके तेज गेंदबाज सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी नहीं कर पाए जिससे भारत के बल्लेबाजों को रन बनाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।

जायसवाल और सुदर्शन में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और लंच के बाद पहले घंटे में एक समय वे लगभग छह रन प्रति ओवर की दर से रन बना रहे थे, लेकिन दूसरे घंटे में उनकी गति थोड़ी धीमी हो गई।

वेस्टइंडीज को दूसरे सत्र में विकेट हासिल करने का एकमात्र मौका तब मिला जब सुदर्शन ने जस्टिन ग्रीव्स की गेंद को शॉर्ट मिडविकेट पर थोड़ा हवा में खेला लेकिन वारिकन कैच नहीं ले पाए।

इसके अलावा सुदर्शन तेज़ गेंदबाज़ों या स्पिनरों के सामने किसी भी तरह की परेशानी में नहीं दिखे क्योंकि पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल बनी रही।

इससे पहले राहुल ने वारिकन की गेंद पर स्टंप आउट होने से पहले पिछले ओवर में स्पिनर खैरी पियरे को डीप मिडविकेट पर छक्का लगाया था। वह वारिकन की गेंद की लेंथ का सही अनुमान नहीं लगा पाए और विकेटकीपर टेविन इमलाच ने उन्हें स्टंप आउट करने में कोई गलती नहीं की।

बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिख रही पिच पर शानदार फॉर्म में चल रहे राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद थी। जेडन सील्स की गेंद पर कवर्स के ऊपर से लगाया गया उनका बैकफुट पंच कमाल का था। पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। राहुल और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की।

भारत ने उसी अंतिम एकादश को बरकरार रखा है जिसने अहमदाबाद में पहले टेस्ट में रोस्टन चेज की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया था।

वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए ब्रैंडन किंग और जोहान लेने की जगह टेविन इमलाच और एंडरसन फिलिप को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में