जापान और आस्ट्रेलिया विश्व कप क्वालीफायर्स के आखिरी दौर में एक ग्रुप में

जापान और आस्ट्रेलिया विश्व कप क्वालीफायर्स के आखिरी दौर में एक ग्रुप में

जापान और आस्ट्रेलिया विश्व कप क्वालीफायर्स के आखिरी दौर में एक ग्रुप में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: July 1, 2021 10:27 am IST

कुआलालम्पुर, एक जुलाई (एपी) जापान और आस्ट्रेलिया को विश्व कप फुटबॉल 2022 के एशियाई क्वालीफाईंग के लिये एक ही ग्रुप में रखा गया है।

इन दोनों टीमों को सऊदी अरब, चीन, ओमान और वियतनाम के साथ ग्रुप बी में रखा गया है।

लगातार 10वीं बार विश्व कप में जगह बनाने की कवायद में लगा दक्षिण कोरिया ग्रुप ए में शामिल पूर्वी क्षेत्र की एकमात्र टीम है। उसके अलावा इस ग्रुप में ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, इराक, सीरिया और लेबनान शामिल हैं।

 ⁠

क्वालीफाईंग का अंतिम दौर दो सितंबर को शुरू होगा तथा 29 मार्च 2022 तक चलेगा। इस दौरान प्रत्येक टीम पांच मैच घरेलू धरती पर और पांच मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेगी।

प्रत्येक ग्रुप का विजेता और उप विजेता कतर में होने वाले विश्व कप में सीधे जगह बनाएंगे जबकि तीसरे स्थान की टीमें एशिया से पांचवां और अंतिम स्थान हासिल करने के लिये अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ में खेलेंगी।

एपी

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में