परवीन के निलंबन के बाद ओलंपिक क्वालीफायर के 57 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी जैस्मीन |

परवीन के निलंबन के बाद ओलंपिक क्वालीफायर के 57 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी जैस्मीन

परवीन के निलंबन के बाद ओलंपिक क्वालीफायर के 57 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी जैस्मीन

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2024 / 08:52 PM IST
,
Published Date: May 18, 2024 8:52 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) मुक्केबाज परवीन हुड्डा के निलंबन के कारण भारत के 57 किग्रा वजन वर्ग का पेरिस ओलंपिक कोटा गंवाने के बाद जैस्मीन लाम्बोरिया थाईलैंड में 24 मई से शुरू होने वाले दूसरे ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर में हिस्सा लेंगी।

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने शुक्रवार को परवीन को 22 महीने के लिए निलंबित कर दिया था।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने शनिवार को कहा, ‘‘ठिकाने की जानकारी देने में विफल होने के बाद अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी (आईटीए) द्वारा कोटा विजेता परवीन को निलंबित किए जाने के बाद जैस्मीन थाईलैंड में 24 मई से शुरू होने वाले दूसरे ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा लेंगी। ’’

जैस्मीन पहले क्वालीफायर और पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में 60 किग्रा में खेली थीं। उन्होंने 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 60 किग्रा में कांस्य पदक जीता था।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)