जीव मिल्खा इंडिया लीजेंड्स चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर
जीव मिल्खा इंडिया लीजेंड्स चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर
ग्रेटर नोएडा, 31 अगस्त (भाषा) टूर्नामेंट के मेजबान जीव मिल्खा सिंह शनिवार को यहां इंडिया लीजेंड्स चैम्पियनशिप में लगातार दूसरा चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर अपना पहला लीजेंड्स टूर जीतने के करीब हैं।
स्वीडन के जोआकिम हाएगमैन शीर्ष पर बने हुए हैं और जीव मिल्खा सिंह उनसे एक स्ट्रोक पीछे हैं।
दो दिन के खेल के बाद 52 वर्ष के जीव का कुल स्कोर आठ अंडर 136 है। इस तरह उनके पास घरेलू सरजमीं पर पहली अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज करने का मौका है।
ज्योति रंधावा (68, 72) का 36 होल में कुल स्कोर चार अंडर का है और वह लीडरबोर्ड पर तीसरे स्थान पर हैं।
अमनदीप झोल (73, 73) और मुकेश कुमार (74, 72) दो राउंड में दो ओवर में संयुक्त 18वें स्थान से शीर्ष20 में बने हुए हैं।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



