जेहान अजरबैजान में एफटू चैम्पियनशिप में सातवें स्थान पर रहे

जेहान अजरबैजान में एफटू चैम्पियनशिप में सातवें स्थान पर रहे

जेहान अजरबैजान में एफटू चैम्पियनशिप में सातवें स्थान पर रहे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: June 6, 2021 1:28 pm IST

बाकू, छह जून (भाषा) भारतीय रेसर जेहान दारुवाला ने रविवार को यहां ‘एफआईए फॉर्मूला 2 (एफटू)’ चैंपियनशिप की फीचर रेस में सातवें स्थान पर रहने के साथ अजरबैजान के इस सर्किट पर बेहतर प्रदर्शन किया।

उन्होंने इससे पहले दो स्प्रिंट रेसों में पोडियम (शीर्ष तीन में) स्थान हासिल किया था।

बाकू में पहली बार रेस में हिस्सा ले रहे रेड बुल के जूनियर चालक जेहान ने तीनों रेसों में अहम अंक जुटाये। वह शनिवार को शुरूआती स्प्रिंट रेस में चौथे और दूसरे स्प्रिंट रेस में तीसरे स्थान पर रहे।

 ⁠

मोनाको में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद जेहान के यहां शानदार वापसी की और 24 अंक के साथ चालकों की तालिका में सातवें स्थान पर है।

मुंबई के 22 साल के जेहान ने कहा, ‘‘ मेरे लिये यह सप्ताहांत मिला जुला रहा जिसमें कुछ अंक जुटाने में सफल रहा। मैंने दूसरी और तीसरी रेस में आक्रामक शुरूआत की और इसका फायदा हुआ। तीसरे स्थान पर रहना अच्छा रहा। मुझे विश्वास है कि आने वाली रेस में मैं जीत दर्ज कर सकूंगा।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में