‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए नॉमिनेट हुई जेमिमा रोड्रिग्स, छह क्रिकेटर में हैं इकलौती भारतीय
'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नॉमिनेट हुई जेमिमा रोड्रिग्स, छह क्रिकेटर में हैं इकलौती भारतीय: Jemima Rodrigues nominated for 'Player of the Month', she is only one indian players enter this list
हाल ही में बर्मिघम के एजबेस्टन में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के महिला टी20 इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
नई दिल्ली। Jemima Rodrigues ‘Player of the Month’ जेमिमा रोड्रिग्स ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बल्ले से शानदार खेल दिखाया था। जिसके चलते उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अगस्त महीने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए नामित किया है। जेमिमा के अलावा आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और ताहिला मैकग्रा को भी नॉमिनेट किया गया है। हाल ही में बर्मिघम के एजबेस्टन में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के महिला टी20 इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। पूरे दिन जिमेमा ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में कर रही थी। कई पूर्व क्रिकेटरों और कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read more : जिले में पसरा डेंगू का आतंक, एक ही दिन में मिले इतने नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
रोड्रिग्स ने कॉमवेल्थ गेम्स में तगड़ा प्रदर्शन किया था। जेमिमा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम फाइनल में भी पहुंची थी। 146 रन स्कोर कर जेमिमा रोड्रिग्स टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर थी। पुरुष वर्ग में आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर को नामित किया गया है। रजा ने बांग्लादेश और भारत के खिलाफ सीरीज में ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में तीन मौकों पर सौ रन का आंकड़ा पार किया।इस लिस्ट में जिमेमा रोड्रिग्स छह क्रिकेटर में से इकलौती भारतीय है।
Two gold medallists 🥇 and one silver medallist 🥈 from the Commonwealth Games 2022!
Nominees for the ICC Women’s Player of the Month for August 2022 announced 👇
— ICC (@ICC) September 5, 2022

Facebook



