जम्मू-कश्मीर के युवा कयाकिंग खिलाड़ी मोहसिन अली ने केआईडब्ल्यूएसएफ में स्वर्ण पदक जीता

जम्मू-कश्मीर के युवा कयाकिंग खिलाड़ी मोहसिन अली ने केआईडब्ल्यूएसएफ में स्वर्ण पदक जीता

जम्मू-कश्मीर के युवा कयाकिंग खिलाड़ी मोहसिन अली ने केआईडब्ल्यूएसएफ में स्वर्ण पदक जीता
Modified Date: August 21, 2025 / 09:06 pm IST
Published Date: August 21, 2025 9:06 pm IST

श्रीनगर, 21 अगस्त (भाषा) इस साल की शुरुआत में उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेलों में कयाकिंग में कांस्य पदक जीतने वाले युवा मोहसिन अली कंद ने बृहस्पतिवार को खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल (केआईडब्ल्यूएसएफ) में स्वर्ण पदक जीतकर एक और उपलब्धि हासिल की।

खूबसूरत डल झील में शिकारा चलाने वाले 18 वर्षीय मोहसिन ने पुरुषों की 1000 मीटर कयाकिंग स्पर्धा में 4:12:41 सेकेंड का समय लेकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

उन्होंने ओडिशा के नाओराम जेम्स सिंह (4:14.68) और मध्य प्रदेश के मयंक (4:23.28) को पछाड़कर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

 ⁠

उत्तर प्रदेश के विशाल कुमार ने 1000 मीटर स्पर्धा में 4:30.59 सेकेंड का समय लेकर कैनो एकल में स्वर्ण पदक जीता। मध्य प्रदेश के कृष्णा जाट (4:31.36) ने रजत पदक जीता जबकि जम्मू और कश्मीर के मोहम्मद हुसैन ने 4:32.83 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में