जोर्डन थॉम्पसन और लोरेंजो मुसेटी क्वींस क्लब के सेमीफाइनल में

जोर्डन थॉम्पसन और लोरेंजो मुसेटी क्वींस क्लब के सेमीफाइनल में

जोर्डन थॉम्पसन और लोरेंजो मुसेटी क्वींस क्लब के सेमीफाइनल में
Modified Date: June 21, 2024 / 09:27 pm IST
Published Date: June 21, 2024 9:27 pm IST

लंदन, 21 जून (एपी) जोर्ड थॉम्पसन ने शुक्रवार को यहां टेल फ्रिट्ज को 6-4, 6-3 से हराकर ग्रासकोर्ट क्वींस क्ल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

यह थॉम्पसन की इस हफ्ते शीर्ष 15 के खिलाड़ी पर दूसरी जीत है। इस 30 साल के आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने फ्रिट्ज की गलतियों का पूरा फायदा उठाते हुए एक सत्र में पहली बार टूर स्तर के तीसरे सेमीफाइनल में जगह बनायी।

43वीं रैंकिंग पर काबिज थॉम्पसन ने होल्ग रूने को तीन सेट में हराया था। इसके बाद दूसरे दौर में एंडी मरे के चोट के कारण रिटायर होने से अगले दौर में पहुंचे और फिर फ्रिट्ज को मात दी।

 ⁠

अब थॉम्पसन का सामना लोरेंजो मुसेटी से होगा जिन्होंने ब्रिटेन के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले बिली हैरिस को 6-3, 7-5 से मात दी।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में