जूडो खिलाड़ी गरिमा चौधरी एशियाई खेलों से बाहर

जूडो खिलाड़ी गरिमा चौधरी एशियाई खेलों से बाहर

जूडो खिलाड़ी गरिमा चौधरी एशियाई खेलों से बाहर
Modified Date: September 25, 2023 / 01:11 pm IST
Published Date: September 25, 2023 1:11 pm IST

हांगझोउ, 25 सितंबर (भाषा) भारतीय जूडो खिलाड़ी गरिमा चौधरी सोमवार को यहां महिला 70 किग्रा वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में फिलिपीन्स की रयोको सेलिनास के खिलाफ इप्पोन से हारकर एशियाई खेलों से बाहर हो गईं।

तेइस साल की रयोको ने नॉकआउट दौर में गरिमा को सिर्फ दो मिनट दो सेकेंड में इप्पोन के जरिए 10-0 से हराया।

गरिमा तीसरी बार एशियाई खेलों में हिस्सा ले रही हैं। वह 2010 में रेपेचेज दौर में हार गईं थी जबकि जकार्ता में 2018 में उन्हें प्री क्वार्टर फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

 ⁠

इप्पोन में जूडो खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी को मैट पर काफी ताकत और गति से गिराता है जिससे कि वह अपनी पीठ के बल गिरे।

साथ ही कोई खिलाड़ी अगर अपने प्रतिद्वंद्वी को 20 सेकेंड तक गिराकर रखता है या उसका प्रतिद्वंद्वी इस दौरान हार मान ले तो भी इप्पोन दिया जाता है।

भाषा सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में