जूनियर हॉकी टीम के कोच ने कहा, खिलाड़ी जीत को अपनी आदत बनाएं |

जूनियर हॉकी टीम के कोच ने कहा, खिलाड़ी जीत को अपनी आदत बनाएं

जूनियर हॉकी टीम के कोच ने कहा, खिलाड़ी जीत को अपनी आदत बनाएं

:   Modified Date:  June 2, 2023 / 07:45 PM IST, Published Date : June 2, 2023/7:45 pm IST

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) जूनियर एशिया कप जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कोच सीआर कुमार चाहते हैं कि इस साल के आखिर में मलेशिया में होने वाले जूनियर विश्वकप की तैयारियों में लगे उनके खिलाड़ी जीत को अपनी आदत बनाएं।

भारत ने ओमान के सलालाह में गुरुवार को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 2-1 से हराकर जूनियर एशिया कप का खिताब जीता था।

कुमार ने ओमान से वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह मुश्किल है लेकिन मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी जीत को अपनी आदत बनाएं। खिलाड़ियों को महसूस हुआ कि टीम के लिए जीत दर्ज करना प्राथमिकता है और फिर सभी ने इस दिशा में काम किया।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मैं बेहद खुश हूं कि हमने विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया। हमने चौथी बार प्रतियोगिता जीती और हमारा लक्ष्य शुरू से ही खिताब जीतना था।’’

कुमार ने टीम की एकजुटता और अनुशासन की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा,‘‘ मैं जानता था खिलाड़ी अच्छा परिणाम हासिल करेंगे। पूल मैचों में हमने कुछ प्रयोग किए। हमने पूल मैचों में अपनी कमजोरियों को दूर करने पर ध्यान दिया और फाइनल में उनमें सुधार किया।’’

कुमार ने कहा,‘‘ हमने बेहद अनुशासित प्रदर्शन किया। टीम की एकता बहुत अच्छी रही और उनका ध्यान केवल मैचों पर था। हमारी प्राथमिकता प्रत्येक मैच में जीत दर्ज करना थी। हमने वास्तव में अच्छे टीम प्रयास से जीत दर्ज की।’’

भारतीय कप्तान उत्तम सिंह भी अच्छे परिणाम हासिल करने से खुश हैं और उन्होंने कहा कि 29 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच होने वाले विश्वकप से पहले टीम को अपनी कमजोरियों पर काम करने की जरूरत है।

उत्तम सिंह ने कहा,‘‘ भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा करीबी होता है। दबाव था लेकिन हमने इसे एक तरफ रखकर अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास किया। हमने तीन क्वार्टर में अच्छा खेल दिखाया। हमने टूर्नामेंट में 50 गोल किए और केवल चार गोल खाए। हम जीत के हकदार थे।’’

उन्होंने कहा,‘‘ टीम में कुछ कमजोरियां हैं जिन्हें हमें दूर करने की जरूरत है। विश्वकप महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और उसमें सर्वश्रेष्ठ टीमें भाग लेंगी। हम विश्वकप से पहले अपने कमजोर पक्षों पर काम करेंगे।’’

भाषा

पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)