जूनियर विश्व कप निशानेबाजी : शांभवी को स्वर्ण, ओजस्वी को रजत

जूनियर विश्व कप निशानेबाजी : शांभवी को स्वर्ण, ओजस्वी को रजत

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 11:33 PM IST
,
Published Date: May 24, 2025 11:33 pm IST

सुहल (जर्मनी), 24 मई (भाषा) भारत की शांभवी क्षीरसागर ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में शनिवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता जबकि ओजस्वी ठाकुर को रजत पदक मिला ।

भारत अब दो स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य के साथ शीर्ष पर है ।

शांभवी ने 24 शॉट के फाइनल में 253 स्कोर किया जबकि ओजस्वी उनसे 1.2 अंक पीछे रह गई । इटली की कार्लोटा सालाफिया को कांस्य पदक मिला ।

पुरूष पर्ग में खेलो इंडिया युवा खेलों के चैम्पियन नारायण प्रणव को कांस्य पदक मिला जिन्होंने फाइनल में 227 . 9 स्कोर किया । वह अमेरिका के ब्रेडेन पीसेन (250) और चीन के हुआंग लिवांलिन (250.3) से पीछे रहे ।

इससे पहले क्वालीफाइंग दौर में उसने 632 . 1 स्कोर करके 77 खिलाड़ियों के बीच पहला स्थान हासिल किया था ।

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)