रांची रॉयल्स को हराकर कलिंगा लांसर्स बना एचआईएल चैंपियन

रांची रॉयल्स को हराकर कलिंगा लांसर्स बना एचआईएल चैंपियन

रांची रॉयल्स को हराकर कलिंगा लांसर्स बना एचआईएल चैंपियन
Modified Date: January 26, 2026 / 10:09 pm IST
Published Date: January 26, 2026 10:09 pm IST

भुवनेश्वर, 26 जनवरी (भाषा) अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स के शानदार खेल के दम पर कलिंगा लांसर्स ने हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के फाइनल में सोमवार को यहां रांची रॉयल्स को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ड्रैग-फ्लिकरों में शामिल हेंड्रिक्स (चौथा और 27वां मिनट) ने दो गोल दागने के अलावा दिलप्रीत सिंह (25वां मिनट) के गोल में भी अहम भूमिका निभाई।

रांची रॉयल्स के लिए अराइजीत सिंह हुंडाल ने नौवें जबकि टॉम बून ने 59वें मिनट में गोल किये।

घरेलू दर्शकों की हौसलाअफजाई से आत्मविश्वास से भरे लांसर्स को हेंड्रिक्स ने चौथे मिनट में ही शानदार ड्रैग-फ्लिक के जरिए बढ़त दिलाई। गोलकीपर ने गेंद को हाथ तो लगाया, लेकिन उसे रोक नहीं सके।

इसके कुछ ही सेकंड बाद रांची रॉयल्स को पेनल्टी कॉर्नर के जरिए बराबरी का मौका मिला, लेकिन सैम लेन का प्रयास निशाने से चूक गया।

यशदीप के लंबे पास को अराइजीत ने बेहतरीन तरीके से नियंत्रित किया और हाफ-वॉली पर जोरदार शॉट जमाकर भारतीय गोलकीपर कृष्ण पाठक को छकाते हुए रांची रॉयल्स के लिए शानदार मैदानी गोल दागा। इस गोल के साथ रांची ने मुकाबले में बराबरी हासिल कर ली।

दूसरे क्वार्टर में भी हेंड्रिक्स छाये रहे। उनके ड्रैग-फ्लिक भले ही बचा लिया गया हो, लेकिन दिलप्रीत सिंह ने फुर्ती दिखाते हुए रिबाउंड पर गोल दाग दिया। इसके कुछ ही मिनट बाद हेंड्रिक्स ने एक और पेनल्टी कॉर्नर से बेहतरीन फ्लिक जमाकर टीम की बढ़त दोगुनी कर दी।

रांची रॉयल्स ने तीसरे क्वार्टर में अंतर कम करने के लिए लगातार दबाव बनाया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। टीम ने एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन बून की फ्लिक को ‘रशर’ कूपर बर्न्स ने शानदार ढंग से रोक लिया।

मैच के अंतिम 90 सेकंड में बून ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर अंतर कम किया। रांची रॉयल्स ने आखिरी क्षणों में भरपूर कोशिश की, लेकिन कलिंगा लांसर्स की मजबूत रक्षा के आगे उन्हें सफलता नहीं मिली।

हैदराबाद तूफान्स ने रोमांचक मुकाबले में एचआईएल जीसी को 4-3 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

तूफान्स की जीत में अमनदीप लाकड़ा (30वां और 53वां मिनट) ने दो गोल दागे, जबकि नीलकांत शर्मा (24वां मिनट) और जैकब एंडरसन (33वां मिनट) ने भी गोल किए।

एचआईएल जीसी के लिए सैम वार्ड (14वां और 52वां मिनट) ने दो बार स्कोर किया, जबकि केन रसेल (55वां मिनट ) ने एक गोल जोड़ा।

इस जीत के साथ हैदराबाद तूफान्स ने इस सत्र में एचआईएल जीसी के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में