कर्नाटक के पहली पारी में 453 रन

कर्नाटक के पहली पारी में 453 रन

कर्नाटक के पहली पारी में 453 रन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: March 4, 2022 7:35 pm IST

चेन्नई, चार मार्च ( भाषा ) कर्नाटक ने पुडुच्चेरी के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में पहली पारी आठ विकेट पर 453 रन पर घोषित की ।

इसके बाद पुडुच्चेरी के दो विकेट 52 रन पर निकालकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली ।

कप्तान मनीष पांडे ने 161 गेंद में 107 रन की नाबाद पारी खेली जबकि इससे पहले देवदत्त पडिक्कल ने 178 रन बनाये ।

 ⁠

दूसरे मैच में रेलवे ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में बढत बना ली । जम्मू कश्मीर के 259 रन के जवाब में रेलवे ने आठ विकेट पर 297 रन बनाये । रेलवे के लिये प्रथम सिंह ने 75 रन बनाये जबकि शिवम चौधरी ने 47 रन की पारी खेली ।

जम्मू कश्मीर के लिये आबिद मुश्ताक ने 72 रन देकर पांच विकेट लिये ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में