केरला ब्लास्टर्स ने गोवा को अंक बांटने पर मजबूर किया

केरला ब्लास्टर्स ने गोवा को अंक बांटने पर मजबूर किया

केरला ब्लास्टर्स ने गोवा को अंक बांटने पर मजबूर किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: January 23, 2021 4:23 pm IST

बेम्बोलिम, 23 जनवरी (भाषा) केरला ब्लास्टर्स ने अपने युवा स्टार राहुल केपी द्वारा 57वें मिनट में किए गए गोल की मदद से शनिवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र के 13वें दौर के मुकाबले में एफसी गोवा से 1-1 से ड्रा खेलकर अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।

एफसी गोवा ने 13 मैचों में पांचवां ड्रा खेला है। उसके खाते में पांच जीत और पांच ड्रा से कुल 20 अंक हैं और वह 11 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है। दूसरी ओर, केरला ब्लास्टर्स का भी यह 13 मैचों में पांचवां ड्रा है और वह अब कुल 14 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गया है। उसने बेंगलुरू एफसी को आठवें स्थान पर धकेल दिया है।

एफसी गोवा ने जार्ज मेंदोजा द्वारा 25वें मिनट में किए गए गोल की मदद से पहले हाफ में 1-0 की बढ़त बना ली। गोवा की टीम ने शुरू से ही शानदार खेल शुरू किया और पहले हाफ के अंत तक जारी रखा।

 ⁠

लेकिन दूसरे हाफ में केरला ब्लास्टर्स की टीम के लिए उसके सबसे युवा स्टार राहुल ने 57वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 किया। राहुल ने दो मैचों में लगातार दूसरा गोल किया।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में