खालिन जोशी ने जयपुर ओपन जीता

खालिन जोशी ने जयपुर ओपन जीता

खालिन जोशी ने जयपुर ओपन जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: October 15, 2021 5:58 pm IST

जयपुर, 15 अक्टूबर ( भाषा ) खालिन जोशी ने आखिरी दौर में तीन अंडर 67 का स्कोर करके एम धर्मा को हराकर 40 लाख रूपये ईनामी राशि का जयपुर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट जीत लिया जो राजस्थान पर्यटन विभाग ने आयोजित किया था ।

जोशी ने कुल 22 अंडर 258 स्कोर किया । यह उनके कैरियर का पांचवां खिताब है । उन्होंने तीन साल बाद कोई खिताब जीता ।

कल रात को शीर्ष पर काबिज धर्मा आखिरी दौर में पिछड़ गए और उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा । कोलकाता के सुनीत चौरसिया और चंडीगढ के हरेंद्र गुप्ता संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे ।

 ⁠

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में