IPL के बीच इस मशहूर क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, एक ओवर में लगाए थे छह छक्के
IPL के बीच इस मशहूर क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदाः Kieron Pollard announces retirement from international cricket amid IPL
नई दिल्लीः Kieron Pollard announces retirement इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलने वाले विस्फोटक आलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। पोलार्ड बहुत ही कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं। 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पोलार्ड ने अपने करियर में कुल 224 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। पोलार्ड फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे हैं। पोलार्ड ने 2013 में पहली बार वनडे में टीम की कप्तानी की थी। 2019 में उन्हें टी20 में कप्तानी का मौका मिला।
Read more : कल रायपुर आएंगे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, 33 सड़क परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
Kieron Pollard announces retirement उन्होंने संन्यास का एलान करते हुए कहा, “मैं विभिन्न चयनकर्ताओं, टीम प्रबंधन और विशेष रूप से कोच फिल सिमंस का आभारी हूं कि उन्होंने मुझमें क्षमता देखी और मेरे पूरे करियर में मुझ पर विश्वास किया। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया, वह विशेष रूप से शानदार था। मैंने टीम का नेतृत्व कर चुनौती का सामना किया। मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट को विशेष रूप से कप्तान के रूप में मेरे समय के दौरान उनके अटूट समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देता हूं।”
Read more : बेरोजगारों को हर महीने 7,500 रुपए दे रही ये सरकार, फटाफट ऐसे करें अप्लाई
बता दें कि टी-20 क्रिकेट के लीजेंड माने जाने वाले 34 साल के कीरोन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज़ के लिए 123 वनडे मैच खेले हैं, जबकि 101 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं। कीरोन पोलार्ड के नाम 2706 वनडे रन और 55 विकेट हैं। जबकि टी-20 इंटरनेशनल में कीरोन पोलार्ड ने 1569 रन और 42 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने दम पर वेस्टइंडीज टीम को कई मैच जिताए हैं।
Read more : तपती गर्मी में वादा याद दिलाने हाथों में डंडे लिए 400 किलोमीटर की सफर पर निकले मनरेगाकर्मी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था डेब्यू
कीरोन पोलार्ड ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था। अहम बात ये है कि फरवरी में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई वनडे- टी20 सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज साबित हुई।
Read more : खरगोन हिंसा के फरार 106 आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए के इनाम घोषित
एक ओवर में लगाए थे छह छक्के
पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ 2021 में एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। उन्होंने अकिला धनंजय के ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे। पोलार्ड टी20 इंटरनेशनल में भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज थे।

Facebook



