MNREGA workers' padyatra for Raipur

तपती गर्मी में वादा याद दिलाने हाथों में डंडे लिए 400 किलोमीटर की सफर पर निकले मनरेगाकर्मी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : April 20, 2022/10:05 pm IST

कांकेर । छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मी राज्य सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए तपती गर्मी में हाथों में डंडे लिए 400 किलोमीटर की सफर पर निकल पड़े हैं। दांडी यात्रा के तहत हाथों में तिरंगा लिए सैकड़ों कर्मचारी दंतेवाड़ा से 12 अप्रैल को अपनी यात्रा की शुरुआत कर बुधवार को कांकेर पहुंचे.  दंतेवाड़ा से करीब 400 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर रायपुर पहुंचेंगे।

read more: ‘नही देता दल बदल करने वालों के सवालों का जवाब’ | CM Bhupesh Baghel का Jyotiraditya Scindia पर पलटवार

नियमित करने की मांग को लेकर सफेद कपड़ों में दिख रहे मनरेगाकर्मियों ने बताया कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ये वादा किया था कि जब कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी, तो 10 दिनों के अंदर अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।

read more: कम कपड़ों में मलाइका का कातिलाना लुक, एक गांठ पर टिका टॉप, अगर खुल जाए तो.. यूजर ने कही ये बात

उन्होंने बताया कि सरकार बने 3 साल का समय बीत चुका है, लेकिन नियमितीकरण को लेकर सरकार किसी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। इसी वजह से पूरे प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारी 4 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में 15000 कर्मचारी हड़ताल पर हैं, लेकिन फिर भी सरकार कोई सुध नहीं ले रही है। बता दें कि मनरेगा कर्मियों ने इस पद यात्रा का नाम दांडी यात्रा रखा है।

 
Flowers