केकेआर ने सीएसके को नौ विकेट पर 103 रन पर रोका
केकेआर ने सीएसके को नौ विकेट पर 103 रन पर रोका

चेन्नई, 11 अप्रैल (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 20 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन ही बनाने दिए।
सीएसके के लिए शिवम दूबे नाबाद 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। विजय शंकर ने 29 रन बनाए।
टीम के केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।
केकेआर के लिए सुनील नारायण सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे जिन्होंने 13 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि हर्षित राणा और वरूण चक्रवर्ती ने दो दो विकेट हासिल किए।
भाषा नमिता
नमिता