T20 World Cup 2022 के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चयनकर्ताओं ने केएल राहुल को दिखाया बाहर का रास्ता
KL Rahul Kick Out चयनकर्ताओं ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज केएल राहुल को आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम से बाहर कर दिया है
नई दिल्ली: KL Rahul Kick Out टी20 वर्ल्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम इंडिया ने विश्व कप प्रतियोगिता में तीन मैच खेले हैं, जिसमें से एक में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो मैचों की टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। लेकिन टी 20 विश्वकप के बीच बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज केएल राहुल को आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम से बाहर कर दिया है। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद भारत को न्यूजीलैंड जाना है, जहां 18 नवंबर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से दौरे का आगाज होगा।
KL Rahul Kick Out अच्छी फॉर्म लेकर वर्ल्ड कप में पहुंचे राहुल की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी निरंतरता है। दर्जनों खराब पारियों के बाद एक अर्धशतक लगाकर वह प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह तो बचा जाते हैं, लेकिन इसका खामियाजा पूरी टीम को चुकाना पड़ता है। मौजूदा वर्ल्ड कप के तीन मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 22 रन ही निकले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 4, नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 9-9 रन बनाकर वह टीम को खराब शुरुआत दिलाकर चलते बनते हैं।
न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश जाना है। साल के अंत यानी दिसंबर में वहां तीन वनडे इंटरनेशनल, 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है। इस टूर के लिए राहुल रो कप्तान रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी यानी उपकप्तान चुना गया है। बांग्लादेश दौरे के लिए यश दयाल, रजत पाटीदार जैसे नए चेहरों को चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद भारत न्यूजीलैंड जाएगी। 18 नवंबर को पहले टी-20 इंटरनेशनल से दौरा का आगाज होगा।
37 वर्षीय फिनिशर दिनेश कार्तिक और 36 साल के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 16 सदस्यीय टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। तो क्या इसे वर्ल्ड कप के बाद इन दोनों खिलाड़ियों की टी-20 टीम से हमेशा के लिए विदाई समझी जाए? जसप्रीत बुमराह, रविंंद्र जडेजा की इंजरी पर अपडेट देते हुए चयनकर्ताओं ने बताया कि दोनों तेजी से उबर रहे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।
बांग्लदेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
बांग्लदेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

Facebook



