क्लोप का लिवरपूल के साथ करार 2026 तक बढ़ा

क्लोप का लिवरपूल के साथ करार 2026 तक बढ़ा

  •  
  • Publish Date - April 29, 2022 / 12:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

लिवरपूल, 29 अप्रैल (एपी) लिवरपूल के मैनेजर जर्गेन क्लोप ने प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब के साथ दो साल का अनुबंध बढ़ाने पर हस्ताक्षर किये हैं जिससे वह 2026 तक उसके साथ बने रहेंगे।

गुरूवार को इस करार की घोषणा की गयी। इससे क्लोप लिवरपूल के साथ एक दशक से ज्यादा समय तक बने रहेंगे। वह अक्टूबर 2015 में क्लब से जुड़े थे।

क्लोप का पिछला करार 2024 में खत्म होना था। 54 वर्षीय मैनेजर ने क्लब को चैम्पियंस लीग (2019) और प्रीमियर लीग (2020) ट्राफी के अलावा इस साल लीग कप दिलाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी अच्छे रिश्ते की तरह यह हमेशा दोनों पक्षों की तरफ से होता है, आपको एक दूसरे के लिये सही होना चाहिए। ’’

क्लोप ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि हम एक दूसरे के लिये बिलकुल सही हैं, यही चीज मुझे यहां लायी है और इसलिये ही मैंने पहले भी करार बढ़ाया था। ’’

एपी नमिता मोना

मोना