कोहली ने टॉस जीता, मुंबई को पहले बल्लेबाजी सौंपी

कोहली ने टॉस जीता, मुंबई को पहले बल्लेबाजी सौंपी

  •  
  • Publish Date - April 9, 2021 / 01:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

चेन्नई, नौ अप्रैल (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन मैच में शुक्रवार को यहां टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

ग्लेन मैक्सवेल, काइल जेमीसन और डैन क्रिस्टियन आरसीबी की तरफ से अपना पहला मैच खेलेंगे। देवदत्त पड्डिकल स्वास्थ्य कारणों से अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाये। रजत पाटीदार आईपीएल में पदार्पण करेंगे। एबी डिविलियर्स विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने क्रिस लिन और मार्को जेनसन को अंतिम एकादश में रखा है। उसके दो अन्य विदेशी खिलाड़ी कीरेन पोलार्ड और ट्रेंट बोल्ट हैं।

भाषा

पंत

पंत