कोठारी की कॉस्कर के खिलाफ आसान जीत, चावला और नताशा हारे

कोठारी की कॉस्कर के खिलाफ आसान जीत, चावला और नताशा हारे

कोठारी की कॉस्कर के खिलाफ आसान जीत, चावला और नताशा हारे
Modified Date: August 10, 2025 / 08:30 pm IST
Published Date: August 10, 2025 8:30 pm IST

चेंगदू (चीन), 10 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय चैंपियन सौरव कोठारी की जीत रविवार को विश्व खेलों की क्यू खेल प्रतियोगिता के पहले दिन भारत के लिए एकमात्र सकारात्मक पहलू रही।

कोठारी को पुरुषों के स्नूकर में ग्रेट ब्रिटेन के जैक कॉस्कर को 2-0 से हराने में अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा।

कोठारी अपने अंतिम ग्रुप ‘सी’ मैच में एक अन्य ब्रिटिश खिलाड़ी डेरिल हिल से भिड़ेंगे। ग्रुप के शीर्ष दो खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगे।

 ⁠

कमल चावला ग्रुप ‘डी’ मैच में कतर के पूर्व आईबीएसएफ विश्व चैंपियन अली अलोबैदली से 0-2 से हार गए।

चावला का अगला मुकाबला माइकल जॉर्जियो से होगा।

महिलाओं के 6-रेड स्नूकर में मौजूदा आईबीएसएफ विश्व अंडर-21 चैंपियन भारत की नताशा चेतन अपने दोनों ग्रुप ‘ए’ मैच हार गईं।

नताशा पहले सत्र में हांगकांग चीन की सो मान यान से 1-2 से हार गई और फिर शाम के सत्र में उन्हें थाईलैंड की नारुचा फोम्फुल के खिलाफ 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में