कुशल दास चिकित्सा अवकाश पर, सुनंदो धर एआईएफएफ के कार्यवाहक महासचिव बने: सीओए |

कुशल दास चिकित्सा अवकाश पर, सुनंदो धर एआईएफएफ के कार्यवाहक महासचिव बने: सीओए

कुशल दास चिकित्सा अवकाश पर, सुनंदो धर एआईएफएफ के कार्यवाहक महासचिव बने: सीओए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : June 20, 2022/9:39 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास चिकित्सा कारणों से अवकाश पर चले गये हैं जिससे उच्चतम न्यायालय के द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति को सुनंदो धर को अंतरिम आधार पर इस पद पर नियुक्त करना पड़ा।

उच्चतम न्यायालय ने 18 मई को अपने पूर्व न्यायमूर्ति एआर दवे की अगुवाई में तीन सदस्यीय प्रशासकों की समिति नियुक्त की जो एआईएफएफ के कार्यों के संचालन के अलावा राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुसार संविधान को लागू करने की दिशा में काम करेगी।

  सीओए से जारी बयान में सोमवार को कहा गया, ‘‘ महासचिव कुशल दास चिकित्सा कारणों से छुट्टी पर चले गये हैं जिसके बाद प्रशासकों की समिति को महासंघ के  सीओए के दिशा निर्देश में महासंघ के दैनिक कार्यों के संचालन के लिए सुनंदो धर को कार्यवाहक महासचिव नियुक्त करना पड़ा।’’

फुटबॉल के संचालन से जुड़े अधिकारियों ने हालांकि दावा किया कि इस मामले में असली वजह कुछ और है।

सीओए के अस्तित्व में आने के बाद धर को विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त किया गया था। वह इससे पहले कई लीग के आयोजन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी की भूमिका निभा चुके हैं।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers