लाहिड़ी को अगले सप्ताह फार्मर्स इंश्योरेंस कप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

लाहिड़ी को अगले सप्ताह फार्मर्स इंश्योरेंस कप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

लाहिड़ी को अगले सप्ताह फार्मर्स इंश्योरेंस कप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: January 24, 2021 4:00 pm IST

ला क्विंटा (कैलिफोर्निया), 24 जनवरी (भाषा) अमेरिकी एक्सप्रेस चैम्पियनशिप में मामूली अंतर से कट से चूकने वाले भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी अगले सप्ताह फार्मर्स इंश्योरेंस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त है।

भारत के शीर्ष गोल्फर ने शनिवार को दूसरे दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेला और एक शॉट से कट हासिल करने से चूक गये। उन्होंने पहले दौर में 68 का शानदार कार्ड खेला था।

अपना आखिरी वैश्विक खिताब 2015 (हीरो इंडियन ओपन) में जीतने वाले इस गोल्फर ने कहा, ‘‘ मुझे खुद को मजबूत बनाने और अगले सप्ताह के लिए तैयार होने की जरूरत है। मुझे अभी भी विश्वास है कि मेरा खेल सही है, लेकिन मुझे कुछ असहज गल्तियों को कम करने और निरंतरता लाने की जरूरत है।’’

 ⁠

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में