लाहिड़ी 45वें स्थान पर रहे, डेचैम्ब्यू ने सत्र की पहली जीत दर्ज की

लाहिड़ी 45वें स्थान पर रहे, डेचैम्ब्यू ने सत्र की पहली जीत दर्ज की

लाहिड़ी 45वें स्थान पर रहे, डेचैम्ब्यू ने सत्र की पहली जीत दर्ज की
Modified Date: May 4, 2025 / 04:03 pm IST
Published Date: May 4, 2025 4:03 pm IST

इंचियोन (कोरिया), चार मई (भाषा) भारतीय खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने रविवार को यहां अंतिम दौर में इवन पार 72 का स्कोर बनाया और इस तरह से वह लिव गोल्फ कोरिया में संयुक्त 45वें स्थान पर रहे।

लाहिड़ी का कुल स्कोर तीन ओवर का रहा। उन्होंने तीन दौर के इस टूर्नामेंट में 68, 79 और 72 का कार्ड खेला।

यह भारतीय खिलाड़ी हालांकि उस टीम क्रशर्स का हिस्सा था, जिसने टीम चैंपियनशिप जीती। इस टीम का नेतृत्व अमेरिका के ब्रायसन डीचैम्ब्यू ने किया था जो व्यक्तिगत खिताब भी जीतने में सफल रहे।

 ⁠

डेचैम्ब्यू ने अंतिम दिन की शुरुआत चार शॉट की बढ़त के साथ करते हुए दोहरी सफलता हासिल की। उन्होंने तीन दिन में 65, 66 और 66 का कार्ड खेला।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में