लाहिड़ी सात अंडर के शॉट के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर पहुंचे

लाहिड़ी सात अंडर के शॉट के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर पहुंचे

लाहिड़ी सात अंडर के शॉट के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर पहुंचे
Modified Date: August 13, 2023 / 03:18 pm IST
Published Date: August 13, 2023 3:18 pm IST

  बेडमिंस्टर (न्यू जर्सी), 13 अगस्त (भाषा) भारत के अनिर्बान लाहिड़ी ने अपने पहले छह होल में पांच बर्डी के साथ शानदार प्रदर्शन किया और एलआईवी गोल्फ बेडमिंस्टर में सात अंडर 64 का स्कोर करके संयुक्त चौथे स्थान पर पहुंच गए।

पहले दौर में तीन ओवर 74 का स्कोर करने वाले लाहिड़ी का कुल स्कोर अब चार अंडर है। वह बुब्बा वॉटसन और पैट्रिक रीड के साथ चौथे स्थान पर हैं।

लाहिड़ी ने दूसरे दिन 10वें होल से शुरुआत की। उन्होंने 10वें, 11वें, 12वें, 14वें, 15वें  और 18वें होल में बर्डी लगाई।

 ⁠

उन्होंने शुरुआती नौ होल के खेल के दौरान दूसरे और सातवें होल में बर्डी जबकि  पांचवें होल में बोगी की।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में