लाहिड़ी शुरूआती झटके से उबरे, संयुक्त 32वें स्थान पर

लाहिड़ी शुरूआती झटके से उबरे, संयुक्त 32वें स्थान पर

लाहिड़ी शुरूआती झटके से उबरे, संयुक्त 32वें स्थान पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: April 15, 2022 6:51 pm IST

हार्बर टाउन, 15 अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी हार्बर टाउन गोल्फ लिंक्स में चल रहे आरबीसी हेरिटेज टूर्नामेंट के शुरूआती दौर में डबल बोगी से उबरते हुए दो अंडर 69 का कार्ड खेलने में सफल रहे जिससे वह संयुक्त रूप से 32वें स्थान पर चल रहे हैं।

‘प्लेयर्स’ चैम्पियनशिप में पीजीए टूर में जीत के करीब पहुंचने वाले लाहिड़ी ने पार-3 में डबल बोगी कर दी।

लेकिन उन्होंने इसकी भरपायी करते हुए 15वें होल में बर्डी की और फिर तीन और बर्डी लगाकर बिना बोगी किये 69 का कार्ड खेला।

 ⁠

आरबीसी हेरिटेज में पदार्पण कर रहे कैमरन यंग ने आठ अंडर 63 के शानदार कार्ड से पहले दौर में बढ़त बनायी हुई है।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में